नई दिल्ली |
उत्तर कोरिया के मिसाइल लांच से एशियाई बाजारों में दबाव बढ़ने से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सैंसेक्स 30 अंक गिरकर 32,211 अंक पर और निफ्टी 24 अंक लुढ़ककर 10062 अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 30.68 अंक यानि 0.10 फीसदी बढ़कर 32,272.61 पर और निफ्टी1.20 अंक यानि0.01 फीसदी घटकर 10,085.40 के स्तर पर बंद हुआ है।
मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है।
फार्मा, बैंकिंग, एफ.एम.सी.जी., रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली हावी रही। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 24,844 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी और एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.9 फीसदी की कमजोरी आई है।