बड़वानी।
सरदार सरोवर परियोजना में नर्मदा नदी का पानी शुक्रवार सुबह दत्त मंदिर तक पहुंच गया। उधर 53 वर्ष पुरान राजघाट पुल पूरी तहर डूब गया। बुधवार से यहां पानी बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ था जो अब तक जारी है।
राजघाट स्थित कुकरा से अब तक न तो ग्रामीण पूरी तरह हटे हैं और न ही मंदिरों को विस्थापित किया गया है। गुरुवार दोपहर एसडीएम महेश बड़ोले टीम के साथ कुकरा पहुंचे। जब उन्होंने ग्रामीणों को गांव खाली करने को कहा तो ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। कई ग्रामीणों ने बताया कि पात्र होने के बावजूद अब तक उन्हें कई लाभों से वंचित रखा गया है।
इस पर एसडीएम ने कुकरा में घर-घर जाकर पूरी जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताई गई जानकारी को अब तक लाभांवित प्रभावितों की सूची से टेली किया जाएगा। कई लोग ऐसे भी हो सकते हैं, जिन्होंने लाभ ले लिए हैं और अब तक मूल घर नहीं छोड़ा है। यदि कोई पात्र छूट रहा होगा तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।