इलाहाबाद|
इलाहाबाद में बीएसपी के दो और बडे नेताओं ने पार्टी छोड़कर पार्टी को बहुत बड़ा झटका दिया है। पूर्व शहर अध्यक्ष और विधानसभा उम्मीदवार रहे अजय श्रीवास्तव और 2017 में ही सिटी साउथ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हाजी माशूक खान ने बीएसपी छोड़ने का एेलान किया है।
साथ ही इन दाेनाें नेताआें ने आगामी 21 सितंबर को समाजवादी पार्टी में जाने की भी घोषणा कर दी है। की। नेताओं ने मायावती पर पुराना आरोप तो लगाया ही साथ में ये भी कहा कि बसपा पार्टी अब बीजेपी को मज़बूत करने में लग गई है। बीजेपी को बसपा अब फायदा दिलाने में लग गई है।
हाजी माशूक का कहना है कि जब इंद्रजीत सरोज जैसे नेता को पार्टी से निकाला जाता है तो ये गलत है। अब तकरीबन 35 लोग जो वरिष्ठ पद पर बसपा पार्टी में थे वो सभी आगामी 21 तारीख को सपा में शामिल होंगे।