मुरैना।
भिंड-मुरैना के युवाओं के कारण प्रदेश के चंबल, दतिया और ग्वालियर संभाग के युवाओं के हिस्से की 500 नौकरियां छिन सकती हैं। सेना हर साल अपने सभी रिक्रूटमेंट सेंटर्स पर भर्ती रैली आयोजित करती है।
बीते कुछ वर्षों में ग्वालियर रिक्रूटमेंट कार्यालय द्वारा आयोजित भर्ती रैलियों में भिंड़,मुरैना के युवाओं ने आयोजन वाले शहरों में इतना उत्पात मचाया है कि अब तीनों संभागों के 13 जिलों में से कोई भी इस साल रैली आयोजित करने तैयार नहीं हो रहा है।
सेना के अधिकारियों की मानें तो अगर ग्वालियर जोन में भर्ती रैली नहीं हो पाती है तो ये वैकेंसी मध्यप्रदेश से रिमूव कर किसी दूसरे राज्य के खाते में डाल दी जाएंगी। यानी दो जिलों के युवाओं के कारण 13 जिलों के युवाओं का सेना में जाने का सपना टूट जाएगा।
आर्मी के रिक्रूटमेंट जोन ग्वालियर को चंबल, सागर और ग्वालियर संभाग के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन करना है। ग्वालियर जोन के लिए करीब 500 से 600 वैकेंसियां हैं, जिन पर यह भर्ती की जानी है। लेकिन चंबल संभाग के तीन, ग्वालियर और सागर संभाग के 5-5 जिलों का प्रशासन अपने यहां ग्वालियर जोन की यह भर्ती रैली आयोजित करने के लिए तैयार नहीं हो रहा है।
आर्मी के रिक्रूटमेंट अधिकारी भी इस बात से परेशान हैं। क्योंकि अगर समय रहते यह भर्ती नहीं हुई तो ग्वालियर जोन की वैकेंसी आर्मी हैडक्वार्टर द्वारा किसी दूसरे राज्य को आवंटित कर दी जाएगी।