नई दिल्ली |
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद देश में पैट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं। अब केंद्र सरकार भी इन कीमतों को लेकर परेशान नजर आ रही है। पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर हाथ खड़े कर लिए। कीमतों को काबू में लाने का रास्ता धर्मेंद्र प्रधान जी.एस.टी. को बता रहे हैं।
पैट्रोल-डीज़ल को GST में लाने पर विचार
प्रधान ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि पैट्रोलियम को जी.एस.टी. के अंतर्गत लाया जाए।’’ राज्य सरकारों से भी वित्त मंत्री इस बारे में कह चुके हैं। यदि जी.एस.टी. के तहत इसे लाया जाता है तो कीमतों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। अभी टैक्स के कारण मुम्बई और दिल्ली में पैट्रोल की कीमतों में बड़ा अंतर होता है। हमने जी.एस.टी. काऊंसिल से मांग की है कि पैट्रोलियम को भी जी.एस.टी. के तहत लाया जाए, यदि ऐसा होता है तो आम जनता को तो सहूलियत होगी ही, दाम भी कम होंगे।