राजनांदगांव।
नक्सलियों के सफाए में राज्यों की सीमाएं बाधा नहीं बनेंगी। अब एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य की सीमा में घुस सकेगी। केंद्र सरकार के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
दोपहर करीब 3 बजे के. विजय कुमार बालाघाट के कोबरा बटालियन के बड़गांव कैंप में पहुंचे। उनके साथ छग के नक्सल ऑपरेशन के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंह, दुर्ग रेंज के आईजी दीपांशु काबरा, अशोक कुमार नागे, एसपी प्रशांत अग्रवाल, द्वितीय कमान अधिकारी 40 वाहिनी डोंगरगढ़ के. अभिजीत, नक्सल ऑपरेशन के एएसपी वायपी सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने बालाघाट में गोंदिया, मंडला, गढ़चिरौली व कवर्धा सहित राजनांदगांव जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा की। वहीं आने वाले दिनों में चलाए जाने वाले अभियान पर रणनीति बनाकर चर्चा की। उन्होंने नक्सलियों की प्लानिंग को चकनाचूर करने की योजना तैयार की।