नई दिल्ली |
कांग्रेस ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डुसू) चुनाव की मतगणना में संयुक्त पद पर धांधली का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय जाने का फैसला किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आज प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि संयुक्त सचिव पद के हुए चुनाव की मतगणना में धांधली के कारण पार्टी की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने मतों की गिनती दोबारा कराने की मांग की जिसे स्वीकार नहीं किया गया। पार्टी इस मुद्दे को लेकर उच्च न्यायालय जाएगी।
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप
माकन ने कहा कि हर वर्ष मतदान शुक्रवार या शनिवार को रखा जाता था ताकि छात्र अवकाश के दिनों में मतदान के लिए आसानी से आ सकें लेकिन इस बार जानबूझकर चुनाव मंगलवार को कराये गये। भाजपा ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत ऐसा किया ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 सितम्बर के एक कार्यक्रम के भाषण को सुन सकें तथा उससे प्रभावित होकर एबीवीपी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले चुनाव की तारीख 9 सितंबर यानी शनिवार को तय की थी लेकिन इसे बदला गया है।