अहमदाबाद |
अहमदाबाद की मशहूर सीदी सैयद मस्जिद की इन दिनों जितनी चर्चा हो रही है, शायद ही पहले कभी हुई हो। इसके पीछे दिलचस्प वजह यह है कि जापानी पीएम शिंजो आबे भारत यात्रा के दौरान इस मस्जिद को देखने आ रहे हैं। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे।
पीएम मोदी चाहते हैं जब शिंजो आबे उनके साथ हों तो इससे जुड़ी सारी अहम बातें उन्हें पता हो, जिसे वह अपने समकक्ष के साथ शेयर कर सकें। ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सुन्नी वक्फ कमिटी से 16वीं शताब्दी में बने इस मस्जिद के आर्किटेक्चर और इतिहास से संबंधित सारी पठनीय जानकारियां भेजने को कहा है।
म्युनिसिपल कमिश्नर मुकेश कुमार ने बताया, ‘पहली बार प्रधानमंत्री मोदी सीदी सैयद मस्जिद देखने आ रहे हैं। हालिया दिनों में यूनेस्को के डायरेक्टर जनरल इरिना बोकोवा को छोड़कर कोई भी नामचीन हस्ती इस मस्जिद को देखने नहीं आया। इरिना गुजरात के सीएम विजय रुपानी को वर्ल्ड हेरिटेज सर्टिफिकेट सौंपने आए थे।’