Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नई दिल्ली |
एआईएडीएमके ने एक अहम फैसला लेते हुए पार्टी की महासचिव वीके शशिकला को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। इसके अलावा टीटीवी दिनाकरन द्वारा लिए गए सभी फैसले भी रद्द कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए राज्य के मंत्री आरबी उदयकुमार ने कहा कि बैठक में यह रिजॉल्यूशन पास हुआ है कि शशिकला को पार्टी से निकाला जाता है।
इससे पहले टीटीबी दिनाकरन और उनके समर्थकों ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें मांग की थी कि पलानिसामी और पन्नीरसेल्वम की जोड़ी को पार्टी की साधारण सभा की बैठक बुलाने से रोका जाए। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा था कि यह बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ महासचिव के पास है।
गौरतलब है कि इस पर पद शशिकला है जो फिलहाल आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में सजा काट रही है। ऐसे में यह बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ उपमहासचिव दिनाकरन ही बुला सकते हैं। हालांकि याचिका को कोर्ट ने खारिज करते हुए एक लाख का जुर्माना भी लगाया था और कहा कि अगर याचिकाकर्ता विधायक बैठक में नहीं जाना चाहते तो घर बैठें या फिर निर्वाचन आयोग में अपील करें।
पलानिसामी सरकार को गिराने के लिए दिनाकरन ने कई प्रयास किए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में 19 विधायकों के साथ राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव से मुलाकात की थी और दावा किया था कि पलानिसामी सरकार अल्पमत में आ गई है ऐसे में उन्होंने बहुमत साबित करने को कहा जाए। इसके बाद दिनाकरन और उनके समर्थक भारत निर्वाचन आयोग से मिले और मांग की कि पार्टी के चुनाव चिन्ह से जुड़े मसले पर फैसला देने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.