बीजापुर।
माओवादियों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में चल रहे विकास कार्यों में रोड़ा डाला है। मोदकपाल इलाक में नक्सलियों ने नेशनल हाईवे में काम पर लगे ट्रॉले में आग लगा दी। ये ट्रॉला हाईवे के काम में उपयोग में लाया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक मोदकपाल इलाके में बड़ी संख्या में आए वर्दीधारी हत्यारबंद नक्सलियों ने ट्रॉले को आग के हवाले किया।
इतना ही नहीं नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके हैं। इन पर्चों में 4 सितंबर को हुए एनकाउंंटर में मारे गए माओवादी को ग्रामीण बताया है। इसके अलावा सरकार और सुरक्षाकर्मियोंं को चेतावनी भी दी गई है। इस पूरी घटना के लिए नक्सल मद्देड़ एरिया कमेटी ने जिम्मेदारी ली है। इसी तरह के पर्चे बीजापुर नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर फेंके गए हैं।
इधर इस घटना के बाद आसपास के ग्राामीणों और राहगीरों में दहशत का माहौल है। वहीं सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में खौफ का माहालौ देखा जा रहा है। इस घटना के बाद अब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।