पेइचिंग |
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दुनिया के सबसे बड़े ऑटो मार्केट चीन में पेट्रोल-डीजल वाहनों पर बैन की तैयारी शुरू हो गई है। देश में वाहन निर्माता कंपनियों को डेडलाइन दे दी गई है कि वे अब पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की बिक्री बंद करें ताकि इलेक्ट्रिक वीइकल्स विकसित करने में तेजी लाई जा सके।
इंडस्ट्री ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी वाइस मिनिस्टर शिन गुओबिन ने बताया कि पेट्रोल-डीजल वाहनों के उत्पादन और बिक्री को रोकने के लिए एक टाइमटेबल बनाने को लेकर सरकार अन्य रेग्युलेटर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। शिन ने कहा कि इस कदम से पर्यावरण और चीन की ऑटो इंडस्ट्री के विकास पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा।
कंबशन-इंजन वीइकल्स पर बैन लगाने से चीन की और विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों को भी इलेक्ट्रिक वीइकल्स के विकास की तरफ जोर देने में मदद मिलेगी। नियमों में सख्ती के जरिए ही एनर्जी-एफिशंट गाड़ियों और ट्रकों की बिक्री बढ़ेगी, जिससे वायु प्रदूषण तेजी से घटेगा। सरकार इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को सब्सिडी भी मुहैया कराएगी।