इंदौर ।
स्कीम-54 में जिस जगह पुलिस का पॉइंट रहता है, उसी के पास ब्यूटी पार्लर और स्पा की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। डीआईजी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने रविवार शाम इनके अड्डे पर दबिश देकर 2 संचालिका, 6 युवतियों व 2 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 महीने से यह कारोबार कर रहे थे। रहवासियों ने कई बार विजय नगर थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद लोग डीआईजी के पास पहुंचे। बाद में उनके निर्देश पर छापा मारा गया।
एएसपी (क्राइम) अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, शिकायत मिली थी कि स्कीम-54 स्थित विकास गार्डन के पास सिग्नेचर फैमिली ब्यूटी सलून एंड स्पा में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा है। टीम ने तीन दिन रेकी की और रविवार शाम एसआई व एएसआई को ग्राहक बनाकर भेजा। अफसर स्पा में पड़ी आपत्तिजनक सामग्री देखकर हैरान रह गए। वहां अलग-अलग कैबिन बने थे।
स्पा के लिए आया गणेश कनाड़े निवासी हीरा नगर व धर्मेंद्र निवासी इमली बाजार दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस ने मौके से संचालिका उषा व मुस्कान उर्फ वंदना सहित 10 आरोपियों को पकड़ा और विजय नगर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। एएसपी के मुताबिक यह मकान 10 महीने पूर्व स्पा के लिए किराए पर लिया गया था। पुलिस मकान मालिक की भूमिका की जांच रही है।
युवतियां फोन कर बुलाती थीं ग्राहक
देह व्यापार में लिप्त युवतियों के मोबाइल में ग्राहकों के नंबर भी मिले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कई ग्राहकों को वो खुद कॉल कर बुलाती थीं। रहवासियों के मुताबिक, दिनभर संदिग्ध लोगों का आना-जाना रहता था। पुलिस को सूचना थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की। कुछ दिनों पूर्व डीआईजी के पास शिकायत पहुंची। इसके बाद कार्रवाई की गई।