भुवनेश्वर |
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2019 विधानसभा चुनाव में ओडिशा से बीजू जनता दल की सरकार को उखाड़कर बंगाल की खाड़ी में फेंक देने और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी लगन से काम करने की अपील की।
अमित शाह ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन एक विशाल बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ओडिशा में दो-तिहाई बहुमत के साथ आएगी और उसे कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है और अब पार्टी कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश और ओडिशा को विकसित राज्य बनाने संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों को घर-घर पहुंचाएंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पूर्वी भारत के विकास पर जोर दे रहे हैं और ओडिशा उनकी योजना में शीर्ष पर है लेकिन राज्य सरकार इसके लिए सहयोग नहीं कर रही है।