नई दिल्ली|
अगर आपके घर में किसी अगले दो-तीन महीनों के अंदर शादी होनी है और आप उसके लिए सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपको निराश कर सकती है। आज सोने की कीमतें 31000 के पार पहुंच चुकी हैं। पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में 1300 रुपए की बढ़ौतरी हो चुकी है। बता दें कि 1 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 30050 रुपए प्रति दस ग्राम थी, जो शुक्रवार यानि आज 31,350 रुपए पर पहुंच गई है। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी के दम पर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 990 रुपए की ऊंची छलांग लगाकर दस माह के उच्चतम स्तर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी भी 100 रुपए उछलकर 42,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विदेशी बाजारों में लंदन में सोना हाजिर 5.60 डॉलर यानी 0.3 फीसदी चमककर 1,353.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीका सोना वायदा भी 0.6 फीसदी यानी 8.2 डॉलर की छलांग लगाकर 1,358.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर की बढ़त में 18.12 डॉलर प्रति औंस बोली गई।