लखनऊ |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 सितंबर को लखनऊ मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई थी। मेट्रो को चले अभी 2 ही दिन हुए हैं और इन 2 दिनों में स्टेशन पर लगभग 20 किलो पान मसाला मिला है।
जानकारी के अनुसार ये पैकेट स्टेशनों के एंट्री गेट पर जांच के दौरान यात्रियों की जेब और पर्स से निकलवाए गए। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के मुताबिक, स्टेशन के भीतर पान मसाला या तंबाकू मिलने पर 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा, लेकिन बाहर ही पकड़े जाने पर सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और जब्त पैकेट नगर निगम को सौंप दिए गए। मेट्रो संचालन शुरू होने के दूसरे दिन गुरुवार को रोलिंग स्टॉक के निदेशक महेंद्र कुमार सुबह 9 से रात 10 बजे तक स्टेशनों पर डटे रहे।