Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
भोपाल।
विदिशा जिला अस्पताल में एक माह के दौरान 24 नवजात शिशुओं के दम तोड़ने के मामले में मानव अधिकार आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग ने पूछा है कि नवजात गहन चिकित्सा इकाई में वेंटिलेटर आवश्यक रूप से रहता है तो विदिशा में यह व्यवस्था क्यों नहीं है? शिशुओं के लिए सर्जन की व्यवस्था क्यों नहीं है?
उधर, अलीराजपुर के ग्राम खारी सामुदायिक केंद्र में गर्भवती महिला के साथ नर्स द्वारा मारपीट करने का मामला भी आया है। प्रसूता की सास ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने ड्यूटी नर्स को उठाया तो उसने प्रसूता के साथ मारपीट की। इस घटना पर भी आयोग ने प्रतिवेदन तलब किया है।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.