इंदौर।
शहर में स्वाइन फ्लू से दसवीं मौत हो गई। सीएचएल अस्पताल में भर्ती रतलाम के 61 वर्षीय मरीज ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। वहीं देवासी निवासी 51 वर्षीय एक और मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उसे बॉम्बे अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है। इंदौर में अब तक 34 मरीजों में एच1एन1 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
मौत की रिपोर्टिंग नहीं करने पर बॉम्बे अस्पताल को नोटिस
इधर स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से मौत की तुरंत रिपोर्टिंग नहीं करने पर बॉम्बे अस्पताल को नोटिस जारी किया है। अस्पताल में मंगलवार को स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हुई थी, जबकि अस्पताल ने अगले दिन सूचना दी थी। आईडीएसपी प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि स्वाइन फ्लू संवेदनशील मामला है। इसकी तुरंत जानकारी देना अनिवार्य है, ताकि शासन को रिपोर्ट की जा सके।