बेंगलुरु |
बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री डीएन जीवराज ने कहा है कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या इसलिए हुई कि वह हिंदुत्व के खिलाफ लिख रही थीं। जीवराज ने चिकमंगलूर जिले के कोप्पा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधन में कहा कि अगर गौरी ने संघ परिवार के सदस्यों की हत्या के जश्न के बारे में नहीं लिखा होता तो क्या वह आज जिंदा नहीं होतीं? वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक विधायक की ओर से इस तरह का बयान देने का क्या मतलब है? क्या यह इस ओर इशारा है कि हत्या के पीछे कौन है?
राज्य के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने कहा, हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं विधायक ने यह बयान क्यों दिया। उन्होंने कहा, ‘हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषियों को पकड़ा जाएगा। जीवराज के खिलाफ कोप्पा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। जीवराज ने बाद में कहा, ‘मेरे बयान का मतलब था कि गौरी ने संघ परिवार के सदस्यों की हत्या का मुद्दा नहीं उठाया था और इसके बजाय उनका मजाक उड़ाया था। मैंने गौरी के अलावा साहित्यकार एम एम कलबुर्गी की अगस्त 2015 में हुई हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। इसके अलावा मैंने संघ परिवार और अन्य संगठनों के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या की भी सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई है।’