इंदौर ।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को लेकर बुधवार को पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और एमपीसीए के पदाधिकारियों के बीच लंबी चर्चा हुई। पुलिस ने गरबा पंडाल संचालकों से चर्चा करने व पार्किंग और कैमरे लगाने पर जोर दिया तो महापौर और निगमायुक्त ने होलकर स्टेडियम के भीतर पानी पाउच पर रोक और सफाई के लिए बेहतर इंतजाम करने की बात कही।
बैठक में महापौर मालिनी गौड़ और निगमायुक्त मनीष सिंह ने इंदौर में पिछले वर्ष हुए मैच के दौरान स्टेडियम में प्लास्टिक पाउच में पानी बांटने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछली बार काफी कचरा हुआ था। इस बार एमपीसीए के अधिकारी यह तय करें कि किसी भी स्थिति में दर्शकों को पाउच में पानी वितरित नहीं किया जाए। निगमायुक्त ने कहा कि स्टेडियम के भीतर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी एमपीसीए की होगी, जबकि बाहर निगम सफाई करेगा। इसके लिए एमपीसीए को शुल्क भी चुकाना होगा।