इस्लामाबाद।
पाकिस्तान ने आखिरकार यह मान लिया है कि उसकी जमीन से ही लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं। जबतक ऐसे आतंकी संगठनों पर काबू नहीं पाया जाएगा तबतक विश्व मंच पर उसकी फजीहत होती रहेगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि लश्कर और जैश जैसे आतंकी समूहों पर काबू पाए जाने तक देश अपमानित होता रहेगा।
आसिफ की स्वीकारोक्ति से दो दिनों पहले ब्रिक्स समूह की शिखर बैठक में पहली बार लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों का नाम लिया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी समूहों को सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान की आलोचना कर चुके हैं।
आसिफ ने माना कि लश्कर और जैश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित हैं। ये पाकिस्तान से संचालित हो रहे हैं। चीन रवाना होने से एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने कहा, “हमें अपने मित्रों से यह कहना जरूरी है कि हमें अपने घर को सुधारना होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमानित होने से बचने के लिए अपने घर की व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी।”