रतलाम।
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एसबीआई के एटीएम से 21लाख रुपए से अधिक की चोरी करने के सनसनीखेज मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी कमलेश मालवीय सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 21 लाख 2 हजार रुपए जप्त किए है।
एस पी अमित सिंह ने मंगलवार दोपहर पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 1 सितंबर की रात दो व्यक्ति ATM केंद्र पर पहुंचे थे। वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि वे बैंक के ही आदमी हैं और रोल बदलने के लिए आए हैं। इस पर उसने सम्बंधित बैंक अधिकारी से बात करने के लिए कहा था। उन्होंने बैंक अधिकारी से फोन पर भी बात की थी ।
इसके बाद वे नोट बदलने का बहाना कर के एटीएम केंद्र में घुसे थे और पासवर्ड के माध्यम से 21 लाख 18 हजार रूपय चुरा कर ले गए थे। दूसरे दिन दोपहर में जब ATM में केश कम होने की जानकारी बैंक को मिली तो बैंक के चैनल मैनेजर प्रेम बौद्ध ने रुपए लोड करने वाली सेफ रायटर गार्ड कंपनी के कर्मचारी को भेजा। जांच करने के दौरान पाया गया कि एटीएम से अज्ञात व्यक्ति रुपए चुरा कर ले गए ।
इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। जांच में यह बात सामने आई कि रुपए चुराने के मामले में ATM से संबंधित कंपनियों के कर्मचारी ही शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों का पता लगाकर उन की तलाश शुरू की ओर आरोपी मास्टरमाइंड कमलेश पिता शंकर लाल मालवीय (25), हरिओम पिता रमेश चंद मालवीय ( 27), हरिओम पिता कालूराम मालवीय( 27 ) और अनिल पिता भेरूलाल चौहान (27 ) सभी निवासी ग्राम धामेडी थाना पिपलोदा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने रुपए चुराना और आपस में बांटना बताया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर रुपये जब्तकिये गए।