शियामीन।
ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने गए पीएम मोदी ने डोकलाम के बाद पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंगलवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और चीन दोनों ही बड़े पड़ोसी हैं और दुनिया के उभरते देश हैं।
जिनपिंग ने कहा कि हम भारत के साथ पंचशील के सिद्धांतों से मार्गदर्शन लेते हुए काम करना चाहते हैं। भारत और चीन के स्वस्थ्य रिश्ते दोनों देशों के लोगों की रूचि के लिए सही है।
वहीं पीएम मोदी ने जिनपिंग को सफल ब्रिक्स सम्मेलन के आयोजन के लिए बधाई दी।
उस द्विपक्षीय मुलाकात के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह मुलाकात अच्छी रही और दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ाने पर बात हुई है। दोनों ही देशों ने सीमा पर शांति बढ़ाने को लेकर सहमति जताई है साथ ही मतभेदों का टकराव में ना बदलने पर भी चर्चा की गई।
इस मुलाकात से पहले भारत को बड़ी सफलता मिली और सोमवार को सभी ब्रिक्स सदस्य देशों ने एक सुर में आतंकवाद की निंदा की। इस दौरान जारी हुए डिक्लेरेशन में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों मसलन जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क का नाम लिया गया।