दमोह।
मड़ियादो के इंदिरा कॉलोनी स्थित एक घर में रखे विस्फोट में मंगलवार सुबह धमाका हो गया। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। घर में विस्फोटक से पटाखे बनाए जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक हरिचरण कड़ेरा के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था और पिछले कुछ दिनों से उसने चोरी छिपे घर में ही इसका काम शुरू कर दिया था। इसी दौरान विस्फोटक में धमाका हो गया। यह इतना तेज था कि एक मकान टूटकर बिखर गया और करीब 500 मीटर तक उसका मलबा फैल गया।
घटना में हरिचरण के नाती रूपेश पिता माखन(2) की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्चा बाहर खेल रहा था तभी शॉर्ट सर्किट से अंदर रखे विस्फोट में आग लग गई और हादसा हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दो महीने पहले ही हटा के एसडीएम ने जब हरिचरण के घर की जांच की थी तो विस्फोटक बस्ती से दूर एक दूसरे घर में मिला था। जहां यह पहले पटाखा बनाने का काम करता था। कुछ ही दिनों से उसने घर में ही पटाखे बनाने शुरू कर दिए थे।