नई दिल्ली।
पुलिस से बचने के लिए तस्कर नए-नए तरीके इजात करते रहते हैं। हाल में जो मामला सामने आया है वह चौंकाने वाला और फिल्मी लगता है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दुबई से सोना भारत लाए एक व्यक्ति को पकड़ा।
शुरू में तो सबकुछ सामान्य लगा, लेकिन जब बैग को एक्स रे मशीन में डाला गया, तो उससे मिले संकेतों से प्रिवेंटिव टीम को शक हुआ। बाद में जैसे-जैसे उसके पास से मिलने वाली चीजों की बारीकी से जांच की गई, सारी सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ गई।
अधिकारियों ने पाया कि उसके पास मौजूद हर सामान में किसी न किसी तरीके से सोना जड़ा था। शर्ट के सारे बटन, माउथ ऑर्गन की प्लेट्स, छाते के तार, पैंट की चेन, निब सभी सोने की बनी थीं। बैग में सोने के मोती भी मिले जिन पर चांदी का पानी चढ़ा था।
बताया जा रहा है कि तस्कर को जांच के लिए टर्मिनल थ्री के अराइवल हॉल में रोका गया। उसके हाथ में एक छोटा बैग था, जिसमें वैसा ही सामान था, जैसा आम तौर पर लोग अपने साथ ले जाते हैं। मगर, इसके बाद जब उनकी जांच की गई, तो अधिकारी दंग रह गए।
बताया जा रहा है कि वह तस्कर कस्टम के नियमों को जानता है, जिसके तहत 500 ग्राम सोने को लाने पर गिरफ्तारी नहीं होती है। महज, फाइन देकर ही व्यक्ति छूट सकता है। इसलिए उसने बैग में रखे सामान में 500 ग्राम वजन का सोना ही रखा था। ऐसा पहली बार हुआ है, जब एयरपोर्ट में कस्टम के अधिकारियों के सामने ऐसा कोई मामला आया है।