नई दिल्ली |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज कार्यकर्ताओं के साथ अहमदाबाद में संवाद करेंगे। गुजरात चुनाव के मद्देनजर होने वाले इस कार्यक्रम में वह पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, चयनित प्रतिनिधियों, डाक्टरों, इंजीनियरों समेत अन्य वर्गों के लोगों को संबोधित करेंगे और साथ ही सभी 182 विधानसभा सीटों के पार्टी वर्कर्स से संवाद कर तैयारियों का फीडवैक लेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष इस दौरान गुजरात इकाई से अपनी उम्मीद व्यक्त करेंगे और इन चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति से भी उन्हें अवगत कराएंगे।
कांग्रेस ने 125+ सीट का रखा टारगेट
बैठक के जरिए गुजरात 125+ के टारगेट पर कैसे पहुंचना है इसकी चर्चा की जाएगी। गुजरात में राहुल गांधी का संवाद कार्यक्रम पहली बार हो रहा है इस दौरान वह लोगों के सवालों का जवाब देंगे। कांग्रेस ने इस बार चुनाव में 125+ सीट का टारगेट रखा है यही वजह है कि कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्यसभा में मिली एक सीट पर जीत से कांग्रेस का मनोबल बढ़ा है। चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष चुनाव से पहले 8 बार गुजरात आएंगे। 22 सितंबर को राहुल गांधी देवभूमि द्वारका से यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहीं गुजरात में दो-दो दिन के 4 अलग-अलग पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे। इन बैठकों में भाजपा से नाराज चल रहे पाटीदार, ओबीसी और दलित समाज को जोडऩे पर चर्चा होगी।