भोपाल।
बंपर फसल के बावजूद प्याज के भंडारण में असफल रही सरकार अब इसे सुरक्षित रखने की कवायद में जुट गई है। इसके लिए प्रदेश में दस लाख मीट्रिक टन क्षमता के वेयर हाउस बनेंगे। इसमें पांच लाख क्षमता के कोल्ड और पांच लाख क्षमता के ओपन स्टोरेज होंगे। किसान और छोटे उद्यमियों को इनके लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस पर उन्हें दो करोड़ रुपए तक का अनुदान भी मिलेगा।
सरकार ने फसलों (नश्वर उत्पादों) को सुरक्षित रखने के लिए पिछले साल स्टोरेज की योजना पर काम शुरू किया है, लेकिन प्याज को लेकर पहली बार ऐसा संकट आया है। इसे देखते हुए योजना में प्याज के लिए ओपन स्टोरेज बनाने की व्यवस्था की गई है। सरकार को दो साल में योजना पूरी करनी है। इसके तहत कोई भी किसान और छोटा उद्यमी वेयर हाउस बना सकता है। बशर्ते, वह योजना की शर्तें पूरी करता हो।