नई दिल्ली |
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई है। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में है। आज के कारोबार में सैंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ शुरूआत हुई। आज सैंसेक्स 52 अंकों की गिरावट और निफ्टी भी 14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,960 के स्तर पर खुला है। फिलहाल सैंसेक्स 38.42 अंक गिरकर 31,853.81 पर और निफ्टी 10.20 अंक गिरकर 9,954 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में कमजोरी
दिग्गज शेयरों की सुस्ती के साथ ही स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूला बढ़त के साथ 16140 के आसपास दिख रहा है। वहीं बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी घटकर कारोबार कर रहा है।