रामपुर |
गाेरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में पिछले एक महीने में हुई सैकड़ाें बच्चाें की हुई माैत पर सपा के फायरब्रांड नेता आजम खान ने प्रदेश की याेगी आैर केंद्र की माेदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
जिले में आजम खान ने संवाददाताओं से बात करते हुए गोरखपुर में बच्चों की मौत के सवाल पर पहले तो तंज कसकर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जो बात कही है, उससे बढ़िया कोई बात नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री जी ये बात भी कह सकते थे कि लोग अस्पताल में बच्चों को मरने के लिए लाते ही क्यों है? घर पर ही क्यों नहीं मरने देते?
आजम खान ने योगी आदित्यनाथ की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बडे पदों पर वो ही लोग होने चाहिए जो जिनका परिवार हो और उस परिवार में पत्नी भी हो और उनके परिवार में बच्चे भी हो। जिन लोगों को परिवार का मतलब नहीं मालूम तो उन्हें औलाद के मरने का क्या दर्द मालूम होगा।