नई दिल्ली |
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 10 बजे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं। 2019 आम चुनाव से पहले संभवत: मंत्रिमंडल में यह अंतिम फेरबदल माना जा रहा है। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच घंटों की माथापच्ची के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव की रूपरेखा तैयार की गई है। रविवार को होने वाले इस फेरबदल से पहले जहां कई मंत्रियों की कुर्सी चली गई वहीं कई का प्रमोशन भी होना तय माना जा रहा है। हालांकि जल संसाधन मंत्री उमा भारती के सख्त तेवर को देखते हुए उनकी कुर्सी बचने के कयास लगाए जाने लगे हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रेलवे मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। इस बीच बीजेपी चीफ शाह शनिवार को भी एक बैठक कर सकते हैं।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास का दौर जारी है। कल होने वाले शपथग्रहण समारोह के लिए नामों को अंतिम रूप देने को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और गडकरी की शुक्रवार शाम को बैठक भी हुई। इन वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की बैठक में क्षेत्रीय और कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखने की बात कही गई।
इस फेरबदल से पहले राजीव प्रताप रूडी, संजीव बालियान, फग्गन सिंह कुलस्ते, कलराज मिश्र, महेंद्र पांडेय और बंडारू दत्तात्रेय ने इस्तीफा दे दिया है। पांडेय को उत्तर प्रदेश बीजेपी का चीफ नियुक्त किया गया है।