नई दिल्ली।
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार सुबह होगा। इसके पहले कई मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है और नए चेहरों को लेकर चर्चा जारी है। वहीं खबर है कि इस पूरी कवायद में शिवसेना, जदयू और टीडीपी के सांसदों को कैबिनेट में शामिल करने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
खबरों के अनुसार पहले कहा जा रहा था कि जदयू के एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश के दो सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है लेकिन अब तक नीतीश को इस मामले में कोई सूचना नहीं मिली है। टीडीपी के मंत्रिमंडल में शामिल होने को तय माना जा रहा है लेकिन कौन मंत्री बनेगा। शिवसेना को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। जानकारी के अनुसार आरएसएस की बैठक में गए अमित शाह ने संघ प्रमुख के साथ बैठकर मंत्रियों को लेकर लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है।