नई दिल्ली।
बुलेट ट्रेन का वादा करने वाली मोदी सरकार अब रेलवे में एक और नई तरह की ट्रेन लेकर आने वाली है। खबरों के अनुसार मोदी सरकार भारत में भी स्विट्जरलैंड की तरह टिल्टिंग ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन ट्रैक के अनुसार दाएं या बाएं तरफ झुक सकती है। इसके चलते इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर ज्यादा आरामदायक होगा। खबरों के अनुसार इसके लिए और स्विट्जरलैंड के बीच शुक्रवार को ही करार हुआ है। इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे।
सूत्रों का कहना है कि अभी तक तेज रफ्तार ट्रेन को किसी जगह पर मुड़ना होता है तो चीजें यहां से वहां होने लगती है, लेकिन स्विस तर्ज पर बनी ट्रेनें ऐसी स्थिति में बाइक की तरह से एक तरफ झुक जाती हैं, जिससे भीतर बैठे या खड़े लोगों का संतुलन नहीं बिगड़ता है।
अभी तक इस तरह के रेल यातायात की व्यवस्था 11 देशों में है। इनमें इटली, पुर्तगाल, सॉल्वेनिया, फिनलैंड, रूस, चीन, जर्मनी व ब्रिटेन जैसे देश शामिल हैं। सरकार ने इस आशय के करार फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट, ट्रांसपोर्ट ऑफ स्विस कंफेडरेशन के साथ किए हैं।
पहले प्रस्ताव पर स्विस सरकार के साथ 2016 में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बातचीत की थी। इसमें रेल निर्माण से जुड़ी चीजों के साथ इस तरह की ट्रेन शामिल हैं, जबकि दूसरा करार कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लि. को लेकर है। इसके तहत गोवा में जार्ज फर्नांडीज इंस्टीट्यूट ऑफ टनल टेक्नालॉजी की स्थापना की जाएगी। इसमें सुरंग बनाने की तकनीक विकसित करने पर काम होगा। दोनों करार भारतीय रेल के विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।