नई दिल्ली |
दो साध्वियों से रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को अब हरियाणा सरकार ‘अंडरग्राउंड’ रखना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, डेरा चीफ को सजा होने के बाद फैले तनाव को देखते हुए सरकार चाहती है कि राम रहीम से जुड़ी जानकारियां गुप्त रहें। इसलिए उन्हें कहां रखा जाएगा, इसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। यह भी मुमकिन है कि राम रहीम की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ दिनों में उन्हें रातोंरात रोहतक से किसी अन्य जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
मामला में सीधे तौर पर सरकार की दिलचस्पी को देखते हुए कोई ऑफिसर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि रोहतक रेंज के आईजी नवदीप सिंह विर्क ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरमीत के रोहतक से शिफ्ट होने के संकेत दिए थे। उधर, बुधवार शाम चंडीगढ़ में जेल प्रशासन से जुड़े शीर्ष अधिकारी और गृह सचिव के बीच एक घंटे बैठक हुई है। इसमें रोहतक जेल और गुरमीत की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों की मानें तो इसी बैठक में गुरमीत को दूसरी जेल और अंडरग्राउंड रखने का सुझाव दिया गया। इस पर शीर्ष अधिकारियों ने सहमति जताई है। हालांकि, हरियाणा डीजी जेल केपी सिंह ने इसकी पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा कि बैठक में परिजनों से मिलने और सुरक्षा पर फैसला लिया गया है। गुरमीत के परिजन हफ्ते में एक बार मिल सकते हैं।