जयपुर।
राजस्थान के बीकानेर जिले में रॉबर्ट वाड्रा की कथित कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी द्वारा किए गए विवादित जमीन सौदों की जांच के लिए सीबीआइ ने नोटिफिकेशन जारी कर एफआइआर दर्ज कर ली है।
इसी माह की 20 तारीख को राजस्थान सरकार ने इस सबंध में सीबीआइ से जांच की सिफारिश की थी, जिसे सीबीआइ ने मंजूर कर लिया है।
बीकानेर के दो पुलिस स्टेशनों में जमीन घोटाले के सबंध में 18 एफआइआर दर्ज की गई। इनमें 16 एफआइआर बीकानेर के गजनेर, जबकि दो एफआइआर कोलायत पुलिस स्टेशन में दर्ज है।
इसमें चार एफआइआर रॉबर्ट वाड्रा की कथित कंपनी से जुड़े जमीन सौदों की है। राज्य सरकार ने सभी एफआइआर से सबंधित फाइलें सीबीआइ को भेज दी थी।
गौरतलब है कि जमीन सौदों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी छापे मार चुका है। जानकारी के अनुसार बीकानेर के कोलायत में 30 से ज्यादा गांव ऐसे हैं जहां जमीन अवैध रू प से बेची गई।
यहां के राजस्व विभाग के कर्मचारियों के अनुसार, जिस जमीन के अवैध सौदे किए गए हैं, वह सेना के फायरिंग रेंज के लिए थी, लेकिन भूमाफिया की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन बेच दी गई।