नई दिल्ली |
लड़ाकू विमान बनाने वाली अमेरिका की एयरोस्पेस टेक्नॉलजी कंपनी लॉकहीड मार्टिन भारत में लड़ाकू विमान एफ-16 के निर्माण को लेकर एक बड़ी इंटरनैशनल डील करने के करीब है। कंपनी के एक उच्च स्तर के अधिकारी ने बताया कि अगर कंपनी को भारतीय एयर फोर्स के लिए लड़ाकू विमान सप्लाई करने का ऑर्डर मिल जाता है, तो वह भारत में ही अपना प्लांट स्थापित कर यहां लड़ाकू विमान के निर्माण का काम शुरू करेगी।
कंपनी की यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्लान ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा होगी। पीएम मोदी ने भारत में निर्माण कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेक इन इंडिया योजना की शुरुआत की है। इस डील के तहत भारतीय सेना को करीब 100 सिंगल इंजिन जैट विमानों को सप्लाई की जाएगी, जिनका निर्माण भारत में ही होगा। इस रेस में अमेरिका की इस बड़ी कंपनी के साथ स्वीडन की साब (SAAB) रेस में है।
लॉकहीड के लिए एफ-16 लड़ाकू विमानों के बिजनस डिवेलपमेंट अधिकारी रैंडल एल हॉवर्ड ने बताया कि लॉकहीड ने भारत को यह ऑफर दिया है कि वह यहां अपना एफ-16 प्रॉडक्शन सेंटर खोलना चाहती है और यहां वह भारत के अलावा दूसरे देशों के लिए भी एफ-16 विमानों को निर्यात करना चाहती है।