नई दिल्ली |
समाज सेवी अन्ना हजारे ने लोकपाल पर फिर आंदोलन करने का ऐलान किया है। अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख पूछा कि तीन साल बीत जाने पर भी लोकपाल कानून लागू क्यों नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए।
इससे पहले भी अन्ना हजारे लोकपाल कानून लागू करने की मांग उठा चुके हैं। उनके अनुसार लोकपाल न लाना जन इच्छा का अनादर है। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी इतना अच्छा भाषण देते हैं, फिर सवाल उठता है कि वह लोकपाल क्यों नहीं ला रहे? अन्ना हजारे ने कहा था कि लोक आयुक्त के लिए तो विरोधी पक्ष नेता की जरूरत नही है, लोकायुक्त तो हर राज्य ने नियुक्त करना है। अगर सीबीआई डायरेक्टर बिना विरोधी पक्ष नेता होते हुए भी नियुक्त करते हैं, सीवीसी चीफ बिना विरोधी पक्ष नेता नियुक्त कर सकते हैं, तो लोकपाल कानून क्यों नही बन सकता. इसका मतलब है कि सरकार के इच्छाशक्ति का अभाव है।