जयपुर।
राजस्थान के सवाई माधोपुर में पुलिस ने एक स्कार्पियो कार से एक करोड़ 18 लाख नगदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्कार्पियो कार को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा जब्त की गई नोटों की गड्डियां में प्रत्येक गड्डी के ऊपर-नीचे के नोट ही असली है, शेष नकली है।
पुलिस को बीती रात 9 बजे के आसपास किसी मुखबिर ने कुस्तला से सवाई माधोपुर की तरफ आ रही एक स्कार्पियो में नकली नोटों की खेप होने की सूचना दी थी।
इस दौरान पुलिस ने खेरदा ब्रिज के पास स्कार्पियो कार को खड़ा देखा और कार में सवार दो लोगों से पूछताछ की। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो नोटों से भरा बैग बरामद हुआ। पुलिस ने नोटे से भरे बैग सहित स्कार्पियो को जब्त कर लिया और कार में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब नोटों की जांच की तो प्रत्येक गड्डियों में ऊपर और नीचे के ही नोट असली मिले। इस दौरान पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से 47,200 रुपए के असली नोट भी बरामद हुए हैं जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों की पहचान नवीन और रघुवीर के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों आरोपियों द्वारा सफेद कागज की कतरन पर ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर एक करोड़ 18 लाख रुपये की हुबहू नोटों की गड्डियां तैयार की गई थी। दोनों आरोपी इन नोटों के माध्यम से कोई बडी ठगी करने के फिराक में थे। पुलिस ने कहा कि दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।