नई दिल्ली।
वित्त मंत्रालय ने 1000 रुपये के नोट दोबारा लाने की अटकलों को खारिज किया है। पिछले साल नवंबर में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे। उसके बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट बाजार में उतारे थे। पिछले हफ्ते आरबीआई ने 200 रुपये के नोट भी जारी किए।
पिछले दिनों इस तरह की अटकलें लगाई गईं कि केंद्रीय बैंक 1000 रुपये के नोट दोबारा ला सकता है। इन्हें खारिज करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट कर कहा, “1000 रुपये के नोट दोबारा लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।” रिजर्व बैंक ने हाल में 200 के नए नोट के साथ 50 रुपये के नोट का नया डिजाइन भी उतारा है।
केंद्रीय बैंक का कहना है कि छोटे नोटों पर दबाव कम करने और 100 और 500 रुपये के बीच की खाई को पाटने के लिए 200 का नोट लाया गया है। आने वाले दिनों में इसकी आपूर्ति तेज की जाएगी।