नई दिल्ली |
केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत ने लगभग 15 वर्ष पुराने बहुचर्चित साध्वी बलात्कार मामले में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी किए जाने के बाद से उनको लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। लेकिन इस बार जो खुलासा हुआ है वो काफी चौंकाने वाला है।
राम रहीम ने रची थी खौफनाक साजिश
बताया जा रहा है कि राम रहीम ने खौफनाक साजिश रचते हुए अदालत मे सजा सुनाए जाने के बाद अपने सिक्युरिटी कमाडोंज की मदद से भागने का प्लान बनाया था। उसने वहां मौजूद हजारों समर्थकों की भीड़ कर फायदा उठा कर गायब होने की योजना बनाई थी। प्लानिंग के तहत ही राम रहीम पंचकुला की कोर्ट में पहुंचा था। उसने अपने बॉडीगाड्र्स को पहले ही बता दिया था कि जैसे ही कोर्ट का फैसला आएगा तो उन्हें क्या करना है। कैसे सपोर्टर्स को भड़काना है और उसे कैसे पुलिस को चकमा देकर वहां से भागना है। इसी साजिश की वजह से पंचकूला और सिरसा में 38 लोगों की मौत हुई। कोर्ट से गुनहगार साबित होने के बाद गुरमीत राम रहीम जेल जाने के बजाए कोर्ट से फरार होना चाहता था।