गोरखपुर।
शहर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ और अब फिर से 42 बच्चों की जान चली गई है। खबरों के अनुसार कॉलेज में पिछले 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत हुई है जिसके बाद मामला फिर गर्माने लगा है।
इसकी पुष्टि करते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि पिछले 48 घंटों में 42 बच्चों की जान गई है जिसमें से सात मौतें इंसेफेलाइटिस की वजह से हुई है बाकि अन्य बीमरियों के चलते।
खबरों के अनुसार अस्पताल के बाल रोग विभाग में पिछले 72 घंटों में 61 बच्चों ने दम तोड़ा। यह मौतें 27, 28 और 29 अगस्त को हुई है। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार लोग बच्चों को गंभीर स्थिति में लेकर आते हैं जिसके चलते अस्पताल पर भी दबाव होता है।
गौरतलब है कि महीने की शुरुआत में ही अस्पताल में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित 36 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी जिसके बाद इसे लेकर राजनीति गर्मा गई थी। हालांकि अब तक इस मामले में कार्रवाई जारी है और मंगलवार को ही कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्र को गिरफ्तार किया गया है।