नई दिल्ली |
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पुलिस लाइन पर आत्मघाती हमले करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी एक बार फिर से खतरनाक साजिश में जुट गए हैं। आईबी सूत्रों को शक है कि पुलवामा में सूइसाइड अटैक के दौरान जो आठ आंतकी बच गए थे, वे पंजाब व जम्मू-कश्मीर के इलाकों में छिपे हो सकते हैं।
27 अगस्त की सुबह इन आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस लाइन को निशाना बनाया था। इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे। अब आईबी ने सुरक्षाबलों के साथ अहम इनपुट्स साझा किए हैं। इसके मुताबिक जो आंतकी पुलवामा अटैक में बच गए थे, वे अब सेना या सुरक्षाबलों के कैंप को फिर से निशाना बना सकते हैं। आईबी को शक है कि पठानकोट एयरबेस पर हमले की तर्ज पर ये आतंकी किसी और अटैक को अंजाम दे सकते हैं।
आईबी ने पहला इनपुट 23 अगस्त को सुरक्षाबलों के साथ शेयर किया था। इसमें दावा किया गया कि 16-17 अगस्त की रात जैश-ए-मुहम्मद के आत्मघाती आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार कर जम्मू-कश्मीर के पूंछ में घुस चुके हैं। दो ग्रुप में बंटे इनकी कुल तादाद सात है। एक ग्रुप में चार और दूसरे ग्रुप में तीन आंतकवादी हैं। इनपुट में कहा गया था कि एक ग्रुप जम्मू और दूसरा श्रीनगर जा रहा है।