नई दिल्ली।
बकरीद पर बकरे की कुर्बानी को लेकर आरएसएस के मुस्लिम संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने कुर्बानी का विरोध किया है। मंच ने अपील की है कि मुस्लिम बेजुबानो का कत्ल करने की बजाय केक काटें।
खबरों के अनुसार यूपी-उत्तराखंड में मंच के प्रमुख राजा रईस ने कुरान और हदिस का हवाला देते हुए कहा है कि हमारे पैगंबर ने नहीं कहा है कि बकरीद पर किसी बेजुबान जानवर की कुर्बानी दें।
उन्होंने किसी जानवर की कुर्बानी नहीं की बल्कि रहमत बरती है। वहीं यूपी में मंच के सह-संयोजक अधिवक्ता खुर्शीद आगा ने कहा कि कुर्बानी को लेकर समाज में अंधविश्वास फैला हुआ है। मुस्लिम भाई खुद को ईमान वाला बताता है लेकिन वास्तव में अल्लाह की राह पर चलने से भ्रमित हो गया है।
इस दौरान मंच ने गाय की कुर्बानी को भी इस्लाम के खिलाफ करार देते हुए कहा है कि कुरान में गाय काटने पर पाबंदी है। इस पर तो हमारे हुजूर ने भी बंदिश लगा रखी है। मंच द्वारा इस अपील के बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक माहौल गर्मा सकता है।