Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
मुंबई |
मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण मुम्बई पानी-पानी हो गई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में भारी जल भराव के कारण सड़क यातायात, रेल और विमान सेवाएं बाधित हुई हैं। भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
सीएसएमटी-कल्याण प्रखंड पर उपनगरीय रेल सेवाएं बहाल
भारी बारिश के चलते बीते लगभग 20 घंटों से ठप्प रही सेंट्रल रेलवे (सीआर या मध्य रेलवे) की मुख्य लाइन की उपनगरीय रेल सेवाएं आज बहाल हो गईं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया, “कल्याण के लिए पहली विशेष ट्रेन सीएसएमटी से सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर रवाना हुई और दूसरी ट्रेन सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर निकली।’’
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.