नई दिल्ली |
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी बलात्कार मामले में 10 वर्षीय कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद उनके वकील ने कहा कि हम इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि राम रहीम को दो साध्वियों के रेप की सजा मिली ये अंतिम निर्णय नहीं है। हमें अपील का अधिकार है, आगे अपील की जाएगी। राम रहीम के वकील ने कहा कि हमें न्याय मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह ने सुनारिया जेल में स्थापित विशेष अदालत में राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाई। सजा सुनते ही कोर्टरूम में राम रहीम फूट-फूट कर रोने लगे। हालांकि इससे पहले उन्होंने कोर्ट से रहम की भी अपील की और अपने सामाजिक कार्यों का हवाला देते हुए माफी की मांग की। मगर आरोप सख्त थे और कोर्ट ने गंभीर आरोपों की बिनाह पर ही 10 साल की सजा का ऐलान किया