नई दिल्ली |
दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीरी व्यापारी जहूर वाटाली की एनआईए हिरासत पांच और दिन के लिए सोमवार को बढ़ा दी। उसे हुर्रियत नेताओं के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
अदालत सूत्रों ने बताया कि जिला न्यायाधीश पूनम ए बंबा ने चैंबर में सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। एजेंसी ने आगे की पूछताछ के लिए वटाली के 10 दिनों के हिरासत की मांग की। मामला अदालत के सामने सुनवाई के लिए तब आया जब वाटाली की 10 दिन की पिछली एनआईए हिरासत सोमवार को समाप्त हो गई।
एजेंसी ने इससे पहले अदालत से कहा था कि उसने तलाशी के दौरान आरोपियों से विभिन्न संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए थे। इसमें बैंक खाते का ब्योरा और विभिन्न आतंकवादी संगठनों से उन्हें मिली नकदी शामिल है।