भोपाल।
दिल्ली हाईकोर्ट में नरोत्तम मिश्रा के पेड न्यूज मामले की सुनवाई टल गई है, अब अगली सुनवाई 7 सितंबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने के साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट को मामले की जल्द सुनवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सात अगस्त को हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 अगस्त को करने का फैसला किया था।
जस्टिस हीमा कोहली और जस्टिस दीपा शर्मा की बेंच इस केस की सुनवाई कर रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एन. चावला ने खुद को इस केस से अलग कर लिया था।
नरोत्तम मिश्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के फैसले पर रोक लगा दी थी। आयोग ने नरोत्तम मिश्रा को 2008 के विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज के मामले में अयोग्य घोषित किया था। इस वजह से नरोत्तम राष्ट्रपति चुनाव में वोट भी नहीं डाल पाए थे।