नई दिल्ली |
उत्तर पश्चिमी दिल्ली की बवाना विधानसभा उपचुनाव आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार रामचंद्र ने भाजपा के वेदप्रकाश को 24 हजार से अधिक मतों से हरा दिया। आप ने यह सीट बरकरार रखी। उपचुनाव 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आप के टिकट पर विजय हुए वेदप्रकाश के इस्तीफा देने से रिक्त हुई सीट पर हुआ था। वेदप्रकाश इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे और उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार थे। कांग्रेस को निराशा हाथ लगी। उसके तीन बार विधायक रहे सुरेन्द्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
नंदयाल विस उपचुनाव
सत्तारूढ़ तेलुगु देशम् पार्टी के उम्मीदवार भूमा ब्रह्मानंद रेड्डी ने आज आंध्र प्रदेश के नांदयाल उपचुनाव की मतगणना के पांच दौर के बाद 13,000 मतों की बढ़त हासिल कर ली। रेड्डी ने आज सुबह शुरू हुई मतगणना के पहले दौर से ही निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं वाईएसआर कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पा चंद्र मोहन रेड्डी के खिलाफ बढ़त बना ली थी। इस सीट से विधायक भूमा नागी रेड्डी के इस साल मार्च में निधन के बाद 23 अगस्त को यह उपचुनाव कराया गया था। तेदेपा ने भूमा नागी के भतीजे ब्रह्मानंद रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।