Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नई दिल्ली |
जस्टिस दीपक मिश्रा ने सोमवार को देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। दीपक मिश्रा ने जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की जगह ली है। 64 वर्षीय चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल 13 महीने और छह दिनों का होगा। वे 2 अक्तूबर, 2018 तक इस पद पर अपनी सेवाएं देंगे।
27 अगस्त को रिटायर होने वाले जस्टिस खेहर ने पिछले महीने दीपक मिश्रा को चीफ जस्टिस नामित किया था। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस मिश्रा जस्टिस खेहर के बाद सबसे वरिष्ठ थे। जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और जस्टिस जी बी पटनायक के बाद सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस बनने वाले दीपक मिश्रा तीसरे शख्स हैं।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.