नई दिल्ली |
केरल के बहुचर्चित लव जिहाद मामले में नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को अहम सुराग हाथ लगा है। एनआईए ने अपनी जांच में पाया है कि जिस मेंटर ने हिंदू लड़की को मुसलमान बनने के लिए बहलाया-फुसलाया, उसके रैडिकल ग्रुप पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से रिश्ते हैं।
एनआईए यह जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कर रही है और एक मुस्लिम युवक की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट यह सुनवाई कर रहा है। हाई कोर्ट ने उसकी शादी को रद्द करते हुए उसे ‘लव जिहाद’ की संज्ञा दी थी, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने आया।
दरअसल, अखिला अशोकन उर्फ हादिया ने कथित रूप से धर्म परिवर्तन कर निकाह किया था। लड़की के पिता ने केरल हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर शादी रद्द करने की गुहार लगाई थी। याचिका में कहा गया था कि लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और लड़के (शैफीन) का संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट संगठन से है। इसमें आरोप लगाया था कि पीएफआई के सदस्य हिंदू लड़कियों को भ्रमित कर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।