नई दिल्ली |
चर्चित मीट कारोबारी मोइन कुरैशी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 200 करोड़ रुपए के मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अरबपति कुरैशी पर आरोप है कि उन्होंने हवाला कारोबार के जरिए दुबई, लंदन और यूरोप के अन्य शहरों में अवैध तरीके से मोटी रकम भेजी।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि कुरैशी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया। उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ईडी अधिकारी का कहना था कि कुरैशी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। मनी-लॉन्ड्रिंग कानून के तहत दो प्राथमिकियां दर्ज करने के बाद से एजेंसी कुरैशी के खिलाफ जांच कर रही है. उनसे पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है. इस साल (2017) उनके खिलाफ दायर नई प्राथमिकी में सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह का नाम भी शामिल है.