इंदौर ।
ईंधन के दामों के निर्धारण का अधिकार तेल कंपनियों को देने से न केवल हर एक-दो दिन में दाम बदल रहे हैं, बल्कि एक ही दिन में एक ही शहर में लोगों को अलग-अलग दामों पर डीजल-पेट्रोल मिल रहा है। इंदौर में भी एक ही दिन तीनों सरकारी तेल कंपनियों के दाम अलग-अलग होते हैं।
पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार यह असर तेल कंपनियों की माइक्रो मार्केटिंग पॉलिसी का असर है। एक ही शहर में हर कंपनी न केवल अपने अलग-अलग दाम निर्धारित कर सकती है, बल्कि हर पंप के लिए भी उन्हें अलग-अलग दाम तय करने का अधिकार है। इंदौर में शुक्रवार को तीनों कंपनियों के ईंधन में 2 से 5 पैसे प्रति लीटर का अंतर था। कई मौकों पर यह अंतर इससे ज्यादा भी हो सकता है। दरअसल, कंपनी ट्रांसपोर्टेशन और अन्य लागत खपत के अनुसार दाम तय कर सकती है।